NHPC Limited, India’s premier hydro power company celebrated ‘Samvidhan Diwas’ across all it power stations, projects and units
on 26th November 2019 to commemorate the adoption of the Constitution of India. During the celebrations at NHPC Corporate Office, Faridabad,
Shri Balraj Joshi, Chairman and Managing Director, NHPC led the reading out of the ‘Preamble’ of the Constitution of India in the presence of Shri Ratish Kumar, Director (Projects), Shri N.K. Jain, Director (Personnel) and Shri M.K. Mittal, Director (Finance) and other senior NHPC officers and employees.
एनएचपीसी में मनाया गया संविधान दिवस
एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने अपने सभी पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और यूनिटों में 26 नवंबर, 2016 को ‘संविधान दिवस’ मनाया। एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद में समारोह के दौरान श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं) श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (वित्त) एवं अन्य वरिष्ठ एनएचपीसी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में भारत के संविधान की ‘प्रस्तावना’ को पढ़ने का नेतृत्व किया।