आरईसी लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव्स के नए वेतनमान संबंधित समझौता
Related Articles
- NBCC PAT up by 15.97% in Q2FY19 0
- Nalco, Iran’s IMIDRO set up joint task force for smelter, power plant
- Secretary (FOOD & PD), GoI Reviews Performance of CWC and Presents Performance Awards
आरईसी लिमिटेड (पूर्व में रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड) विद्युत मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का नवरत्न उद्यम, में नॉन-एक्जीक्यूटिव श्रेणी के कार्मिकों के नए वेतनमान के निर्धारण के लिए आपसी सहमति से तैयार किए गए वेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। इस नए वेतनमान के निर्धारण संबंधी सिफारिशों को पिछले वर्ष भारत सरकार द्वारा मंजूर किया गया था।
यह एग्रीमेंट 11 मार्च 2019 को आरईसी के प्रबंधन वर्ग की ओर से सुश्री देबजानी चक्रवर्ती, आईएएस, कार्यकारी निदेशक (मा.सं.), श्री अजय चौधरी कार्यकारी निदेशक (वित्त), श्री के. के. राम, महाप्रबंधक (मा.सं.), श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक (वित्त) एवं श्री के. के. पाण्डेय, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) तथा आरईसी एम्प्लाई यूनियन की ओर से यूनियन के अध्यक्ष श्री अमर पाल सिंह, महासचिव श्री राजीव कुमार, संयुक्त सचिव श्री प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष श्री एच. एस. बिष्ट, कोषाध्यक्ष श्री दीपक दत्त, कार्यकारी सदस्य श्री कृष्ण सिंह, कार्यकारी सदस्य श्री धर्मेश पाल एवं कोऑप्टेड सदस्य श्री सुनील भाटिया द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।