CMD, NHPC meets Chief Minister of Himachal Pradesh
Related Articles
- PM Modi interacts with Sundar Pichai on tech, work culture 0
- Abhay Choudhary assumes charge of Director (Projects) of POWERGRID 0
- Sushma meets Nepal Foreign Minister
Shri Abhay Kumar Singh, Chairman & Managing Director, NHPC met Shri Jai Ram Thakur, Hon’ble Chief Minister of Himachal Pradesh on 07.03.2020 at Himachal Sadan, New Delhi. NHPC evinced its keen interest in taking up new projects in Himachal Pradesh. During the meeting, issues regarding execution of 449 MW Dugar Hydroelectric Project allotted to NHPC and three more hydroelectric projects in Himachal Pradesh, i.e. 260 MW Sach Khas, 130 MW Rashil and 104 MW Tandi were discussed. These four projects altogether have capacity of over 900 MW involving expenditure of about Rs 10,000 crore. Hon’ble Chief Minister assured full support of the Government of Himachal Pradesh towards the endeavors of NHPC and desired to have detailed discussion after the assembly session. He also urged NHPC to take up more CSR activities in Himachal Pradesh.
माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी की मुलाकात
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एनएचपीसी श्री अभय कुमार सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, श्री जय राम ठाकुर से 7 मार्च 2020 को हिमाचल सदन, नई दिल्ली में मुलाकात की। एनएचपीसी की ओर से हिमाचल प्रदेश में नई परियोजनाओं को लेने के लिए गहरी रुचि जाहिर की गई । बैठक के दौरान, एनएचपीसी को आवंटित 449 मेगावाट डुगर जलविद्युत परियोजना तथा हिमाचल प्रदेश में तीन और जलविद्युत परियोजनाओं, यथा- 260 मेगावाट की सच खास, 130 मेगावाट की राशिल और 104 मेगावाट की टांडी के क्रियान्वयन के मुद्दों पर चर्चा की गई। 900 मेगावाट से अधिक क्षमता की इन चार परियोजनाओं पर लगभग 10,000 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने एनएचपीसी के प्रयासों के प्रति हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और विधानसभा सत्र के बाद विस्तृत चर्चा करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने एनएचपीसी से हिमाचल प्रदेश में सीएसआर के अंतर्गत और अधिक कार्य करने का आग्रह किया।