NHPC organized plantation programme under “Swachhta Pakhwada-2022”
Related Articles
- BHEL maintains profitability momentum
- NBCC RECEIVES GOVERNANCE NOW PSU AWARDS -2015
- NTPC to organise North-East Festival as part of ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ 0
Faridabad, May 25: NHPC organized a plantation programme in front of green belt near NHPC Residential Complex, Surajkund Faridabad under “Swachhta Pakhwada-2022” on 24th May 2022. The programme was inaugurated with the planting of Peepal sapling by A.K. Singh, CMD, NHPC. R.P. Goyal, Director (Finance), Biswajit Basu, Director (Projects) and other senior officers and employees also planted saplings during the programme. A total of 100 saplings including Neem, Peepal, Banyan, Royal Poinciana, Black Plum, Stone Apple, Golden Shower tree, Jacaranda, Jackfruit and White fig were planted during the programme.
NHPC is observing Swachhta Pakhwada-2022 from 15th May to 31st May 2022 across all its Power Stations, Projects and Offices. NHPC is organizing various programmes related to cleanliness/ hygiene like free medical camps, distribution of dustbins and sanitary pads, Swachhta Awareness rally and lectures in schools etc. are being organized during Swachhta Pakhwada-2022.
एनएचपीसी ने “स्वच्छता पखवाड़ा-2022” के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
एनएचपीसी द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा -2022” के अंतर्गत एनएचपीसी अवसीय परिसर, सुरजकुंड फ़रीदाबाद के निकट ग्रीन बेल्ट के सामने आज एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, श्री अभय कुमार सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान नीम, पीपल, बरगद, नीम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, जामुन, बेल, अमलतास, जाकरेंदा, कटहल तथा पिलखन सहित कुल 100 पौधे लगाए गए।
एनएचपीसी द्वारा दिनांक 15 मई से 31 मई 2022 तक अपने सभी पावर स्टेशनों, परियोजनाओं व कार्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा-2022 मनाया जा रहा है। एनएचपीसी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा-2022 के अंतर्गत स्वच्छता/साफ-सफ़ाई से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर, कूड़ेदान व सेनीटरी पैड का वितरण, स्वच्छता जागरूकता रैली व स्कूलों में व्याख्यान इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।