आरईसी द्वारा दिव्यांग जनों को सहायता एवं सहायक उपकरणों के वितरण के लिए एलिम्को के साथ सहयोग

Sarkaritel
By Sarkaritel December 30, 2022 21:25

आरईसी द्वारा दिव्यांग जनों को सहायता एवं सहायक उपकरणों के वितरण के लिए एलिम्को के साथ सहयोग


गुरुग्राम, 30 दिसंबर: विद्युत मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के एक महारत्न उद्यम, आरईसी लिमिटेड ने अपने सी.एस.आर. दायित्वों के अंतर्गत एक पहल के रूप में लगभग ₹10 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस पहल के अंतर्गत, आरईसी दो वर्षों की अवधि में देश भर के विभिन्न जिलों/राज्यों में 25 शिविर आयोजित करके दिव्यांग जनों को सहायता एवं सहायक उपकरणों के वितरणके लिए एलिम्को को सहायता प्रदान कर रही है।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत, दिव्यांग जनों को सहायता एवं उपकरणों का वितरण करने के लिए रायपुर में दो कैम्प आयोजित किए गए। पहला कैम्प आरईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री विवेक कुमार देवांगन , आरईसी के निदेशक (वित्त) श्री अजय चौधरी, रायपुर के कलेक्टर एवं डीएम डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, आईएएस तथा आरईसी लिमिटेड, एलिम्को एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में माना कैंप में आयोजित किया गया। दूसरा शिविर उसी दिन आदर्श नगर में आयोजित किया गया।

Sarkaritel
By Sarkaritel December 30, 2022 21:25