डीवीसी मुख्यालय में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
Related Articles
- Melinda Gates of Bill and Melinda gates Foundation meeting the Minister for Women and Child Development, Maneka Sanjay Gandhi
- ASEAN integral part of India’s Act East Policy: Modi 0
- Nothing can justify terror: Rivlin
23 जुलाई, 2021 को डीवीसी मुख्यालय स्थित संविदा एवं सामग्री विभाग में पदस्थापित 37 अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु एक “राजभाषा हिंदी के प्रभावशाली कार्यान्वयन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला में संविदा एवं सामग्री विभाग के कार्यपालक निदेशक (सीएण्डएम) श्री पी. पी. चक्रवर्ती महोदय, मुख्य अभियंता (यां) श्री भास्कर मुखर्जी, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुजित राय, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) श्री आशुतोष पाण्डेय एवं व्याख्याता बतौर मो. इस्माईल मियां, हिंदी अधिकारी, बोताविके, दाघानि, बोकारो उपस्थित थे । श्री पी. पी. चक्रवर्ती महोदय ने कार्यशाला का उद्घाटन किया ।