दामोदर घाटी निगम राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
Related Articles
- The Prime Minister, Narendra Modi and the President of Republic of Korea, Park Geun-hye, at the Agreement Signing Ceremony
- G20 summit ends with declaration of support for free trade principles 0
- The Prime Minister, Narendra Modi and the President of the Russian Federation, Vladimir Putin at the joint press statements
दामोदर घाटी निगम के मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए 28 जुलाई, 2021 को माननीय अध्यक्ष श्री राम नरेश सिंह की अध्यक्षता में अप्रैल-जून, 2021 अंत की तिमाही बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की विधिवत् समीक्षा की गयी एवं समीक्षा के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर राजभाषा विभाग से प्राप्त वार्षिक कार्यक्रम 2021-22 पर भी चर्चा हुई और वार्षिक कार्यक्रम में उल्लिखित दिशा-निर्देशों के अनुसार लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया गया।