ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलगाडि़यॉं आंशिक रूप से निरस्त/मार्ग परिवर्तन जब/समय पुर्ननिर्धारित
Related Articles
- Satyendra Prakash assumes charge as Principal Director General, Press Information Bureau 0
- Govt transfers Rs 53,000 Cr under PMGKP till June 2 0
- Cabinet approves Extension of tenure of the Commission constituted under Article 340 of the constitution to examine the issue of sub-categorization within Other Backward Classes in the Central List 0
New Delhi, Aug 19: सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि दिल्ली जं0-शामली-सहारनपुर सेक्शन पर परिचालन कार्य हेतु 06 ट्रैफिक ब्लॉक लिये जायेंगे। परिणामस्वरूप निम्नलिखित रेलगाडियॉं आंशिक रूप से निरस्त/मार्ग परिवर्तन/समय पुर्ननिर्धारित कर निम्नानुसार चलायीं जायेंगी :-
गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त/गंतव्य से पहले यात्रा आरम्भ (रेलगाडि़यां आंशिक रूप से रदद्)
दिनांक 18.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04401 दिल्ली जं0-सहारनपुर स्पेशल अपनी यात्रा कांधला पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप 04402 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल दिनॉंक 18.08.2022 को अपनी यात्रा कांधला से प्रारम्भ करेगी । रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 कांधला और सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेंगी ।
दिनांक 18.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 01617 दिल्ली जं0-शामली स्पेशल अपनी यात्रा बडौत पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप 01618 शामली-दिल्ली जं0 स्पेशल दिनॉंक 18.08.2022 को अपनी यात्रा बडौत से प्रारम्भ करेगी । रेलगाड़ी संख्या 01617/01618 बडौत और शामली के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेंगी ।
दिनांक 19.08.2022 से 23.08.2022तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04401 दिल्ली जं0-सहारनपुर स्पेशल अपनी यात्रा शामली पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप 04402 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल दिनॉंक 19.08.2022 से 23.08.2022 तक अपनी यात्रा शामली से प्रारम्भ करेगी । रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 शामली और सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेंगी ।
रेलगाड़ी के मार्ग में परिवर्तन
दिनांक 18.08.2022 से 21.08.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14306 हरिद्वार-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस को बारास्ता टपरी-मेरठ सिटी-ग़ाजि़याबाद-दिल्ली शाहदरा होकर चलाया जायेगा ।
रेलगाडी का समय पुर्ननिर्धारित
दिनांक 18.08.2022 से 21.08.2022 तक तथा दिनॉंक 23.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14305 दिल्ली जं0-हरिद्वार एक्सप्रेस को दोपहर 12.20 बजे (2 घंटे विलम्ब से) चलाया जायेगा । इस रेलगाड़ी को मार्ग में 45 से 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।