NHPC Renewable Energy Limited signs MOU with Govt. of Rajasthan

Sarkaritel
By Sarkaritel August 25, 2022 05:18

NHPC Renewable Energy Limited signs MOU with Govt. of Rajasthan


Faridabad, Aug 25: NHPC Renewable Energy Limited (a wholly owned subsidiary of NHPC Limited) has signed MOU with Govt. of Rajasthan on 24.08.2022 for “Development of 10,000 MW Ultra Mega Renewable Energy Power Park in the State of Rajasthan.” The MOU was signed by Bhaskar A. Sawant, Principal Secretary, Energy Deptt., Govt. of Rajasthan & Biswajit Basu, Chairman, NHPC REL at New Delhi in presence of Chief Guest, Chief Minister of Rajasthan, Ashok Gehlot.

Shakuntla Rawat, Minister for Industries & Commerce, Govt. of Rajasthan and Rajiv Arora, Chairman, The Rajasthan Small Industries Corporation Limited, Govt. of Rajasthan graced the occasion as Guest of Honour. Usha Sharma, Chief Secretary, Govt. of Rajasthan, Veenu Gupta, Additional Chief Secretary, Industries & Commerce, Govt. of Rajasthan & Om Kasera, Commissioner, Bureau of Investment Promotion, Govt. of Rajasthan were also present on the occasion.

The recently formed wholly owned subsidiary of NHPC Limited, NHPC REL is expanding its Renewable Energy portfolio. With signing of this MOU, NHPC REL shall start a new beginning with the support of Govt. of Rajasthan to develop 10,000 MW Renewable energy Parks/Projects in the State of Rajasthan by optimum utilization of resources & knowledge base of both Parties.


एनएचपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने “राजस्थान राज्य में 10,000 मेगावाट अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क के विकास” के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 

एनएचपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनएचपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) ने “राजस्थान राज्य में 10,000 मेगावाट अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क के विकास” के लिए दिनांक 24.08.2022 को राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की  गरिमामयी उपस्थिति में, श्री भास्कर ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव, उर्जा विभाग, राजस्थान सरकार और श्री बिश्वजीत बासु, अध्यक्ष, एनएचपीसी आरईएल, द्वारा नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ।

श्रीमती शकुंतला रावत, माननीय कैबिनेट मंत्री, उद्योग विभाग, राजकीय उपक्रम विभाग, देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार और श्री राजीव अरोड़ा, अध्यक्ष, राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड, राजस्थान सरकार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई। श्रीमती उषा शर्मा, मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान सरकार और श्री ओम प्रकाश कसेरा, आयुक्त, निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान सरकार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

हाल ही में गठित एनएचपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एनएचपीसी आरईएल अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के फलस्वरूप, एनएचपीसी आरईएल दोनों पक्षों के संसाधनों एवं ज्ञान आधार का सर्वाधिक उपयोग करते हुए राजस्थान राज्य में 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा पार्क/ परियोजनाओं का विकास करने के लिए राजस्थान सरकार के सहयोग से एक नई शुरुआत करेगी ।

Sarkaritel
By Sarkaritel August 25, 2022 05:18