CMD, NHPC delivers Keynote Address at 15th Annual Conference on Hydro Power in India
Related Articles
- NTPC honoured with ‘Asia’s Best Employer Brand Award 2022’ 0
- Blowout in Gas Well of Oil India Limited at Baghjan, Tinsukia 27 July 2020 0
- PM Narendra Modi being welcomed by the PM Bangladesh Sheikh Hasina on his arrival in Hazrat Shahjalal Airport Dhaka
Shri Balraj Joshi, Chairman and Managing Director, NHPC, India’s premier hydropower company delivered the Keynote address at the 15th Annual Conference on Hydropower in India organized by India Infrastructure at New Delhi on 22nd January 2018.
In his address, Shri Joshi presented an insight into the Indian power sector and showcased the role played by NHPC towards development of the hydropower in the country. Shri Joshi spoke about the enormous scope of hydropower development in India and also highlighted the advantages of hydropower as being environmentally benign and non-polluting source of power. He also emphasized the role of Hydro Policy in development of Hydropower by Public as well as Private sector.
हाइड्रोपावर इन इंडिया पर 15वें वार्षिक सम्मेलन में अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी का मुख्य संबोधन
भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी ने 22 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा आयोजित हाइड्रोपावर इन इंडिया विषय पर 15वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्य संबोधन दिया।
अपने सम्बोधन में श्री जोशी ने भारतीय पावर सेक्टर पर अपनी अंतदृष्टि प्रस्तुत करते हुए देश में जलविद्युत विकास में एनएचपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला । श्री जोशी ने भारत में जलविद्युत विकास की अपार संभावनाओं पर अपना मत व्यक्त किया और जलविद्युत की खूबियों पर बल देते हुए कहा कि यह एक पर्यावरण हितैषी और प्रदूषण रहित ऊर्जा स्त्रोत है । उन्होंने जलविद्युत क्षेत्र की विभिन्न बाधाओं के बारे में भी बताया । उन्होंने निजी और सरकारी क्षेत्रों द्वारा जलविद्युत के विकास में जलविद्युत नीति की भूमिका पर बल भी दिया ।