‘Bijli Utsav’ organized by REC in Uttarakhand as part of Azadi Ka Amrit Mahotsav
Related Articles
- Radha Mohan Singh taking charge as the Union Minister for Agriculture, in New Delhi on May 28, 2014.
- SBI reduces charges for non-maintenance of average minimum balance upto 75% 0
- India, UAE to work together to fulfil Indian diaspora dreams: Modi 0
Gurugram, 30th September 2021: As part of ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ – to celebrate 75 years of Independence, REC Limited, a public infrastructure finance company under the Ministry of Power organized a ‘Bijli Utsav’ in Dharmawala, Vikasnagar Block of Dehradun district and adjoining villages in Uttarakhand. Numerous dignitaries such as Satish Chand – Director, UPCL, SS Bisht – Executive Engineer, UPCL and Raghuveer Tomar – Pradhan, Dharmawala had graced the occasion.
The event witnessed speaker sessions by dignitaries and esteemed guests highlighting the benefits of electricity, the challenges faced during electrification in remote areas and how the quality of life improves with access to power. Beneficiaries from the villages were also invited on-stage to share their experience and views on how electricity has transformed their lives.
To engage with the villagers and children, various competitions and cultural programs were also held. Nukkad Natak was also performed to impart knowledge on subjects such as benefits of electricity and its conservation, Swachh Bharat Abhiyan and Covid safety protocols. The event concluded with distribution of LED bulbs as prizes to the winners of the competitions.
Given the large gathering, it was ensured that all Covid safety protocols such as social distancing and wearing of masks were adhered to. In addition, masks were also distributed to all the attendees.
आरईसी द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत उत्तराखंड में ‘बिजली उत्सव’ का आयोजन
गुरुग्राम, 30 सितंबर 2021: विद्युत मंत्रालय के अधीन पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड द्वारा आजादी के 75 वर्ष मनाने के लिए शुरू किए गए ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के अंतर्गत उत्तराखंड में देहरादून जिले के विकासनगर ब्लॉक में धर्मावाला और इसके आस-पास के गांवों में ‘बिजली उत्सव‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों जैसे यूपीसीएल के निदेशक श्री सतीश चंद, यूपीसीएल के कार्यपालक अभियंता श्री एस.एस. बिष्ट एवं धर्मावाला के प्रधान श्री रघुवीर तोमर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और सम्मानित अतिथियों द्वारा बिजली आने के बाद होने वाले लाभों तथा दूर-दराज के क्षेत्रों के विद्युतीकरण के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों और बिजली पहुँचने के बाद जीवन-स्तर में होने वाले बदलावों पर प्रकाश डाला गया। बिजली से लोगों के जीवन में किस तरह का सुधार हुआ है, इस बारे में अपना अनुभव बताने और अपनी बात रखने के लिए कई गांवों के लाभार्थियों को भी मंच पर आमंत्रित किया गया।
गाँव के लोगों और बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए कई प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बिजली के लाभ, इसकी बचत, स्वच्छ भारत अभियान और कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसे विषयों पर जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार के रूप में एलईडी बल्ब के वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए यह भी सुनिश्चित किया गया था कि सभी लोग कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सामाजिक-दूरी का ध्यान रखने के साथ-साथ हमेशा मास्क पहने रहें। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मास्क भी बांटे गए।