आकाशवाणी परिसर के रंग भवन में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

Sarkaritel
By Sarkaritel November 23, 2022 09:47

आकाशवाणी परिसर के रंग भवन में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन


-रिकॉर्ड 497 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई दवाइयां

नई दिल्ली। आयुर्वेद को जन जन तक ले जाने के अपने लक्ष्य की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गैर सरकारी संगठन पीपुल्स फाउंडेशन ने 22 नवंबर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) के साथ मिलकर आकाशवाणी परिसर में प्रसार भारती, ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सहयोग से एक दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में प्रसार भारती, ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के कर्मचारियों का एआईआईए के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और निशुल्क दवाई प्रदान की। शिविर का आयोजन लोगों में हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एवं अन्य सामान्य बहुतायत में पाए जाने वाली रोगों का परीक्षण कर दवाएं और काउंसलिंग के माध्यम से उनका इलाज करना था।

इस कैंप का संचालन एआईआईए के वरिष्ठ डॉक्टरों, विशेषज्ञों, शोधार्थियों और फार्मासिस्ट द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी, आईएएस के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर दूरदर्शन के प्रमुख महानिदेशक मयंक अग्रवाल, आकाशवाणी के महानिदेशक डॉ. वसुधा गुप्ता, प्रसार भारती के डी जी एडमिन जितेंद्र अरोड़ा, एआईआईए के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. महेश व्यास, डॉ. रमाकांत यादव, डॉ. अल्का अरोड़ा, पीपल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष वी एन झा व अन्य वरिष्ठ डॉक्टर भी उपस्थित रहे। सीईओ प्रसार भारती ने प्रिंसिपल डी जी एवं अन्य डॉक्टरों के साथ मिलकर अमृत वाटिका उद्यान में मेडिसिनल प्लाट का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डॉ. महेश व्यास ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और इस अवसर पर आयुर्वेद के सिद्धांतों की भी चर्चा की और इन सिद्धांतों के पालन से होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला।

जबकि, पीपल्स फाउंडेशन के प्रेसिडेंट वी एन झा ने इस आयोजन के लिए आकाशवाणी, प्रसार भारती, ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और एआईआईए का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा संगठन आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचा कर स्वस्थ एवम प्रसन्न मानव जीवन का संदेश देने के लिए कृत संकल्प है। इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में कर्मचारियों की भारी मौजूदगी दर्ज की गई और उनमें उत्साह भी देखा गया। एआईआईए के डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीमों ने आयुर्वेद के मौलिक सिद्धांतों के अनुरूप हर एक रोगी का यूनिक परीक्षण और काउंसिल किया और साथ में एक महीने की दवा भी प्रदान की। शिविर का समापन एडीजी डॉ. अतुल तिवारी, डीडीजी जितेंद्र अरोड़ा और अनिल शर्मा ने मिलकर डॉक्टरों, एआईए के समस्त कर्मचारियों और पीपल्स फाउंडेशन के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Sarkaritel
By Sarkaritel November 23, 2022 09:47