उत्तर रेलवे ने स्क्रैप बिक्री का लक्ष्य तीन महीने पहले ही प्राप्त किया

Sarkaritel
By Sarkaritel January 2, 2023 19:00

उत्तर रेलवे ने स्क्रैप बिक्री का लक्ष्य तीन महीने पहले ही प्राप्त किया


वित्तीय वर्ष 2022-23 में 465.33 करोड रुपये अर्जित करने के साथ ही मासिक स्क्रैप बिक्री 100 करोड़ से अधिक रही

दिनाँक 02.01.2023:  श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने बताया कि 31.12.2022 को बंद हुई नीलामी के पश्चात उत्तर रेलवे ने 465.33 करोड़ रुपये की स्क्रैप बिक्री कर निर्धारित लक्ष्य 460 करोड़ रुपये को तीन माह पहले ही प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तीन माह शेष हैं l इसके अलावा उत्तर रेलवे ने दिसंबर – 2022 में मासिक स्क्रैप बिक्री 100 करोड़ रुपये से अधिक अर्जित की है l

उत्तर रेलवे ने 14 दिन की औसत अवधि का समय लेकर ई – नीलामी के द्वारा यह कार्य पूर्ण किया है l इसमें माल की उपलब्धता होते ही 07 दिन के भीतर प्रकाशन कर इसकी प्रथम बिक्री तिथि उपलब्ध करा इसे अंजाम दिया गया l इस प्रकार वास्तविक रूप में स्क्रैप बिक्री की अवधि को केवल 07 दिन ही माना जा सकता है, जोकि उल्लेखनीय है l

इस प्रक्रिया में उत्तर रेलवे ने 2564 लॉटस की शीघ्र अति शीघ्र बिक्री कर सभी जोनों में अधिकतम स्क्रैप बिक्री को प्राप्त किया है l

Sarkaritel
By Sarkaritel January 2, 2023 19:00