NHPC signs MOU with ‘Special Olympics Bharat’

Sarkaritel
By Sarkaritel July 19, 2022 19:24

NHPC signs MOU with ‘Special Olympics Bharat’


NHPC signs MOU with ‘Special Olympics Bharat’, NGO towards providing Sports training to Persons with Intellectual & Development Disability 

Faridabad, July 19: A Memorandum of Understanding (MoU) was signed between NHPC and ‘Special Olympics Bharat’ (NGO) towards providing Sports training to Persons with Intellectual & Development Disability (PwIDD) under the CSR initiative of NHPC Bharat on 19th July 2022 at NHPC Corporate Office, Faridabad. The MOU was signed by Executive Director (CSR&SD), NHPC and Executive Director, Special Olympics Bharat (NGO).

As per the MOU, regular sports training will be provided to PwIDDs through dedicated and trained coaches in Special Olympics for 3 years. NHPC has allocated an amount of Rs.3 Crore for this project. Under this project, Special Olympics Bharat, NGO shall establish 20 Special Olympics Centres which will have qualified Sports Professionals and educators to train children and adults with Intellectual & Development Disability in Special Olympics activities for the next 3 years.

The Training centres will render training round the year at Tripura, Arunachal Pradesh- Itanagar, Assam -Kamrup, Jorhat, Goalpara, Himachal Pradesh-Bilaspur, Kullu, Mandi, Sirmaur, Solan, Una, Chamba, Kangra, Uttrakhand-Nanital, Sikkim, UT of J&K and UT of Ladakh.


 

एनएचपीसी ने बौद्धिक और विकास दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत‘ एनजीओ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 

एनएचपीसी, निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद में 19 जुलाई 2022 को एनएचपीसी की सीएसआर पहल के तहत बौद्धिक और विकास दिव्यांगता (पीडबल्यूआईडीडी) वाले व्यक्तियों को खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एनएचपीसी और ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ (एनजीओ) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता ज्ञापन पर कार्यपालक निदेशक (सीएसआर व एसडी), एनएचपीसी तथा कार्यपालक निदेशक, स्पेशल ओलंपिक भारत, एनजीओ द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू के अनुसार दिव्यांगजनों को विशेष ओलंपिक में समर्पित एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के माध्यम से 3 वर्षों तक नियमित खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एनएचपीसी ने इस परियोजना के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।

इस परियोजना के तहत, स्पेशल ओलंपिक भारत, एनजीओ 20 विशेष ओलंपिक केंद्र स्थापित करेगा, जिसमें अगले 3 वर्षों के लिए विशेष ओलंपिक गतिविधियों में बौद्धिक और विकास दिव्यांगता वाले बच्चों और वयस्कों को प्रशिक्षित करने के लिए योग्य खेल पेशेवर और शिक्षक होंगे। ये प्रशिक्षण केंद्र त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश-ईटानगर, असम-कामरूप, जोरहाट, गोलपारा, हिमाचल प्रदेश-बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, ऊना, चंबा, कांगड़ा, उत्तराखंड-नैनीताल, सिक्किम, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर और लद्दाख में पूरे वर्ष प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

Sarkaritel
By Sarkaritel July 19, 2022 19:24