NHPC signs Contract agreement with M/s Tata Power Solar Systems Ltd for EPC contract for development of 300 MW solar project under CPSU scheme Phase-II

Sarkaritel
By Sarkaritel May 25, 2022 05:12

NHPC signs Contract agreement with M/s Tata Power Solar Systems Ltd for EPC contract for development of 300 MW solar project under CPSU scheme Phase-II


Faridabad, May 25: NHPC Limited India’s premier hydropower company signed Contract Agreement with M/s Tata Power Solar Systems Ltd. for EPC contract for development of 300 MW solar project under CPSU scheme Phase-II on 24.05.2022 at NHPC Corporate Office, Faridabad.

The Agreement was signed in the presence of A.K. Singh, CMD, NHPC and Ashish Khanna, President, Renewables, Tata Power. R.P. Goyal, Director (Finance), NHPC and Biswajit Basu, Director (Projects), NHPC were also present on the occasion alongwith other senior officers from NHPC and M/s Tata Power Solar Systems Ltd.

NHPC had awarded EPC Contract for development of grid connected Solar PV projects (1000 MW) and its transmission line for power evacuation to ISTS Sub-station alongwith Comprehensive O&M for 5 years under Tranche – III of CPSU scheme Phase-II on 12.05.2022 to M/s Adani Infra (India) Limited (600 MW in Gujarat), M/s Tata Power Solar Systems (300 MW in Rajasthan) and M/s SSEL – ASR JV (100MW in Andhra Pradesh) with total awarded value of Rs 6604.42 crore with completion period of 18 Months.


एनएचपीसी ने सीपीएसयू योजना चरण II के तहत 300 मेगावाट सौर परियोजना के विकास के लिए ईपीसी संविदा के  लिए मेसर्स  टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड के साथ संविदा समझौते पर हस्ताक्षर किए

 

एनएचपीसी लिमिटेड भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 24.05.2022 को एनएचपीसी निगम मुख्‍यालय, फरीदाबाद में सीपीएसयू योजना चरण-II के तहत 300 मेगावाट सौर परियोजना के विकास के लिए ईपीसी संविदा के लिए मेसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड के साथ संविदा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और श्री आशीष खन्ना अध्यक्ष, रिन्‍युबल्‍स, टाटा पावर की उपस्‍थिति में इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए । इस अवसर पर श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी और श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी के साथ एनएचपीसी और मैसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

एनएचपीसी ने 12.05.2022 को सीपीएसयू योजना चरण- II के भाग -III के तहत 5 वर्षों के लिए व्यापक ओएंडएम के साथ आईएसटीएस सब-स्टेशन को बिजली निकासी के लिए ग्रिड से जुड़े सौर पीवी परियोजनाओं (1000 मेगावाट) और इसकी ट्रांसमिशन लाइन के विकास के लिए मेसर्स अडानी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड (गुजरात में 600 मेगावाट), मैसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स (राजस्थान में 300 मेगावाट) और मेसर्स एसएसईएल-एएसआर जेवी (आंध्र प्रदेश में 100 मेगावाट) को ईपीसी संविदा अवार्ड किया था। इस कार्य को 18 महीने की पूर्णता अवधि के साथ कुल 6604.42 करोड़ रुपये के अवार्ड मूल्य के साथ प्रदान किया गया था।

Sarkaritel
By Sarkaritel May 25, 2022 05:12