NHPC celebrates “International Women’s Day”
Related Articles
- PARLIAMENTARY DELEGATION FROM MOZAMBIQUE CALLS ON THE PRESIDENT 0
- Banks move NCLT to invoke personal guarantee of promoters 0
- Fighting terrorism central to Indian diplomacy : Sushma Swaraj
NHPC’s HRD, Centre for Excellence organized a 1-Day program on “Empowerment & Leadership for Women” to commemorate INTERNATIONAL WOMEN’S DAY on 8th March, 2019. The program was inaugurated by Shri Balraj Joshi, Chairman & Managing Director, NHPC in the presence of Shri Ratish Kumar, Director (Projects), Shri N.K. Jain, Director (Personnel) and Shri Janardan Choudhary, Director (Technical). Speaking on the occasion Shri Joshi stated that women are born strong and empowered to achieve any difficult or seemingly impossible goals.
Shri Ratish Kumar in his address highlighted the importance and contribution of women in the society. Shri N.K. Jain stressed the need of creating women friendly workplace and solicited ideas from employees. Shri Janardan Choudhary, appreciated the active role of women employees in core activities of the organization at various locations of the corporation.
Eminent Faculty Members from across academic and Corporate Sector were invited to deliberate women employees on this occasion. Dr. (Mrs.) Praveen Kumari Singh, General Manager, Centre for Railway Information Systems (CRIS), Dr. Aruna Broota, Eminent Psychologist and Ms. Ruby Gill, Ex-News Reader, Doordarshan encouraged women employees with their thought provoking lectures.
एनएचपीसी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
एनएचपीसी के एचआरडी ‘सेंटर फॉर एक्सलेन्स’ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए “महिलाओं के लिए सशक्तिकरण व नेतृत्व” पर दिनांक 8 मार्च, 2019 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक द्वारा श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), श्री एन.के. जैन,निदेशक (कार्मिक) और श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी) की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री जोशी ने कहा कि महिलाएं जन्म से ही सशक्त होती हैं और किसी भी कठिन या असंभव प्रतीत होने वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। श्री रतीश कुमार ने अपने संबोधन में समाज में महिलाओं के महत्व और उनके योगदान के बारे में उल्लेख किया। श्री एन.के. जैन ने अपने संबोधन में महिलाओं के लिए अनुकूल कार्य स्थल सृजन करने की आवश्यकता पर बल दिया और कार्मिकों से इसके लिए सुझाव देने का आग्रह किया । श्री जनार्दन चौधरी ने निगम के विभिन्न स्थानों पर संगठन की महत्वपूर्ण गतिविधियों में महिला कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर शैक्षणिक और कारपोरेट क्षेत्र के प्रतिष्ठित फ़ैकल्टी को महिला कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया । डा. (श्रीमती) प्रवीण कुमारी सिंह ,महाप्रबंधक रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), डा. अरूणा ब्रूटा, प्रख्यात मनोवैज्ञानिक और सुश्री रूबी गिल, पूर्व समाचार वाचक, दूरदर्शन ने अपने प्रभावी व्याख्यान से महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।