National NewsSliderWater Conservation

पानी की कमी से सबसे अधिक महिलाएं होती हैं प्रभावित, जल प्रहरी बना रहे हैं जीवन आसान : राजभूषण चौधरी

rajbhushancaudhary
नई दिल्ली। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर, जहां भी पानी की कमी होती है उससे सबसे अधिक महिलाएं ही प्रभावित होती हैं। ऐसे में जल संरक्षण जरूरी है। खेत का पानी खेत में होना चाहिए और जहां पानी पहुंच रहा है वहां रोजगार, परिवार समृद हो रहे हैं खुशियां बढ़ रही हैं। यह विचार केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने कही। वह राजधानी के न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित 5वें जल प्रहरी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ने काफी हद तक पानी की समस्या को सुलझाया है। जल जीवन मिशन से पानी घ घर पहुंचा है और जल संचय , जन भागीदारी मुहिम का असर दिख रहा है। लोग जल संरक्षित करने को लेकर जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग खराब खाने व पानी से बीमार होते थे, लेकिन अब ऐसे मामलों में कमी दिखाई देती है।
सम्मान समारोह में जल संरक्षण के लिए देशभर से 37 जल संरक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें जल संरक्षण, प्रबंधन की दिशा में किए गए कार्यों के मद्देनजर इस वर्ष उत्तर प्रदेश भागीदार राज्य रहा।
इस वर्ष जल संचय, जन भागीदारी की परिकल्पना पर आधारित परियोजनाओं को जूरी द्वारा चयन में प्राथमिकता दी गई है। वहीं, संसदीय जल संसाधन मामलों के सदस्य सांसद बालयोगी उमेशनाथ ने कहा कि कुआं, तालाब व नदियों को बचाने की जरूरत है। कई नदियां व कुएं लुप्त हो गए हैं। जो पौधे पानी को फिल्टर करते थे, वह अब गायव हो गए हैं। इनका संरक्षण करना महत्वपूर्ण है। इसी तरह वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील देवधर ने कहा कि देश की ऊर्जा को बचाना चाहिए। यह सबका दात्यिव है।
कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंह व सरकारी टेल के सीईओ अमेया साठे ने सभी जल प्रहरियों का स्वागत किया व आभार जताया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने प्रदर्शनी का आयोजन किया जबकि बिग एफएम ने जल प्रहरियों के कार्यों पर विशेष चर्चा की।
आयकर आयुक्त एवम जल प्रहरी नितिन बघमोड़े ने चर्चा के दौरान जल प्रहरियों की मुश्किलों पर प्रकाश डाला व जल प्रहरियों ने अधिकारियों से जल प्रबंधन, संवर्धन कार्यो में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में दर्जन से ज़्यादा जिलाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वह जल संरक्षण, प्रबंधन कार्यो के प्रति समर्पित भाव से सहयोग जारी रखेंगे।
इन लोगों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में नीति आयोग, नेशनल वाटर मिशन (जल शक्ति मंत्रालय) एडिशनल सेक्रेटरी अर्चना वर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे।
इस वर्ष जल प्रहरी सम्मान के लिए गठित जूरी की अध्यक्ष जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल भी मौजूद रहीं।
दिल्ली से जल प्रहरी के लिए एमिटी स्कूल पुष्प विहार को सम्मानित किया गया। साथ ही, उत्तर प्रदेश से भदोही जनपद के जिलाधिकारी आईएएस गौरंग राठी, गाजियाबाद के जिलाधिकारी आईएएस इन्द्र विक्रम सिंह, आईएएस अभिनव गोपाल को सम्मानित किया। साथ ही, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी आईएएस मनीष वर्मा, नीला जहां फाउंडेशन के अध्यक्ष नंद किशोर वर्मा, बांदा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, सेफ ट्रस्ट नोए‌डा के संस्थापक विक्रांत तोंगड़, हरियाणा से तरुण भारत संघ मेवात, सर्वकल्याण मंच के नवीन कौशिक के सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सिसौदिया व केरल से महात्मा गांधी नरेगा राज्य मिशन मिशन निदेशक आईएएस निजामु‌द्दीन. ए. बहुजन हितकारी शिक्षा प्रसार समिति निवाड़ी के कार्यक्रम समन्वयक अजय नामदेव और नमामि गोदा फाउंडेशन के सचिव अभिनेता चिन्मय उदगीरकर सहित असम के कई जल दूतों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में लेह से आये जल प्रहरी स्टेनज़ीन चोस्फेल आकर्षक बने रहे। तजाकिस्तान के राजदूत लुकमान बोबोक्लोंन जोदा ने भी जल प्रहरियों को समान दिया।
दिल्ली
श्रीमती अमिता मोहन प्रिंसिपल एमिटी इंटरनेशनल स्कूल
उत्तर प्रदेश।
श्री गौरांग राठी, आईएएस जिलाधिकारी जनपद भदोही, श्री इन्द्र विक्रम सिंह, आईएएस, जिलाधिकारी, गाजियाबाद, श्री मनीष वर्मा, आईएएस जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर, श्री नंद किशोर वर्मा अध्यक्ष नीला जहां फाउंडेशन, श्री वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी जनपद बांदा, श्री विक्रांत तोंगड़ संस्थापक – सेफ ट्रस्ट नोएडा।
हरियाणा
श्री राहुल सिसौदिया सामाजिक कार्यकर्ता तरूण भारत संघ मेवात, श्री संदीप कौशिक महासचिव सर्व कल्याण मंच, भिवानी ।
आंध्र प्रदेश
श्री मेदा गुरुदत्त प्रसाद
असम
श्री कैलाश कार्तिक एन. आईएएस सचिव, पीएचई विभाग एवं मिशन निदेशक (जेजेएम-असम) लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
बिहार
श्री आशुतोष द्विवेदी, आईएएस संयुक्त सचिव, (पूर्व में – डीडीसी मुजफ्फरपुर) भवन निर्माण विभाग,
श्री नंदलाल सिंह समाजसेवी नेचर विपेज, श्री सरोज कुमार निदेशक (आईटी) बिहार ग्रामीण विकास सोसाइटी (बीआरडीएस)
छत्तीसगढ़
श्रीमती. अरुणिमा मिश्रा सचिव आश्रय निष्ठा सोसायटी
गुजरात
श्री सावजी ढोलकिया संस्थापक ढोलकिया फाउंडेशन सूरत, श्री सिंधव हसमुखभाई रणछोड़भाई किसान अहमदाबाद, डॉ. जिनाभाई पी. पटेल, कुलपति नवसारी कृषि विश्वविद्यालय नवसारी।
केरल
श्री निजामुद्दीन. ए, आईएएस मिशन निदेशक महात्मा गांधी नरेगा राज्य मिशन,
मध्य प्रदेश
श्री अजय नामदेव कार्यक्रम समन्वयक बहुजन हितकारी शिक्षा प्रसार समिति निवाडी, श्री नंदकिशोर प्रजापति संस्थापक सदस्य कण्व-वन सेवा संस्थान कानवन
महाराष्ट्र
श्री अजित ज्ञानदेव पवार सामाजिक कार्यकर्ता, अभिनेता श्री चिन्मय उदगीरकर सचिव नमामि गोदा फाउंडेशन, श्री गौरांग दास निदेशक गोवर्धन इकोविलेज मुंबई। श्री सोमनाथ माली स्वयंसेवक सेवा सहयोग फाउंडेशन, श्री विशाल अशोक सोनकुल उपाध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन, सामनेर
ओडिशा
श्री प्रदीप महापात्रा सचिव और सह-संस्थापक उद्यम
राजस्थान
श्री बीरबल राम बिश्नोई सरपंच ग्राम पंचायत, श्री छोटेलाल मीना कम्युनिटी मोबिलाइजेशन जल बिरादरी
श्री दिनेश विश्नोई सरपंच ग्राम पंचायत, श्रीमती कनुप्रिया हरीश कार्यकारी निदेशक जल भागीरथी फाउंडेशन, श्री रणवीर सिंह गुर्जर, श्री सुरेश चन्द्र रैकवार चंबल। श्री विपुल पंड्या कार्यालय समन्वयक पाटिल फाउंडेशन।
सिक्किम
डॉ. सुभाष ढकाल उपनिदेशक ग्रामीण विकास विभाग
उत्तराखंड
श्री मनोज कुमार सती अध्यापक, चमोली
लेह
श्री स्टैनजिन चोस्फेल कार्यकारी पार्षद (कृषि) एलएएचडीसी, लेह