News from StatesWater Conservation

पेड पौधे लगाएं, हरियाली, जल की उपलब्धि बनेगी समृद्धि का आधारः सुमित महाजन

edpedmaakenaam cdosaharanpur e1727873200282

सहारनपुर। सहारनपुर का हैंडीक्राफ्ट उद्योग पूरी दुनिया भर में लकड़ी के सजावटी व अन्य घरेलू जरूरी सामान के लिए मशहूर है। इसलिए जरूरी है कि भविष्य में लकड़ी उपलब्ध रहे, समूची आबादी को स्वच्छ हवा मिलती रहे इसलिए भारी तादाद में पेड़- पौधे लगाए जाएं। इससे न सिर्फ शहर में हरियाली बढ़ेगी अच्छी बारिश भी होगी जिससे नगर व ग्रामीण, सभी इलाकों के वासी समृद्ध होंगे। यह विचार सहारनपुर के जिला विकास अधिकारी, आईएएस सुमित राजेश महाजन ने जेवी जैन इंटरकॉलेज में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन सहारनपुर के डीएम, आईएएस मनीष बंसल के निर्देशन में किया गया ।

कार्यक्रम में जल प्रहरी जलवायु अनुकूलन प्रकल्प के संयोजक अनिल सिंह, सरकारी टेल के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अमेया साठे ने भी पौधारोपण किया और बताया कि यह अभियान जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल वाटर मिशन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम के तहत आयोजित किया गया है।

कॉलेज प्रबंधन से राकेश जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तो कुलभूषण जैन ने कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी।

कॉलेज के प्रांगण में यहां एनसीसी के युवा कैडेटस के सहयोग से कई दर्जन पौधे लगाए गए। इन पौधों में नीम, सीसम, कदम, अशोक व अमरूद के पौधे प्रमुख तौर पर शामिल थे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी हर्षदेव स्वामी, जिला पंचायत अधिकारी आलोक शर्मा ने भी पौधारोपण किया।

इस अवसर पर कॉलेज के संस्कृत विषय में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र व एक शिक्षिका को जिला विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने सम्मानित किया। बच्चों ने गांधी जयंती पर राम धुन गायी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में जय जवान जय किसान के नारे बुलंद किए।

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार सहारनपुर की 22 बरसाती नदियों में से कई नदियों को पुनर्जीवित करने पर काम चल रहा है। इसके साथ ही डीएम, आईएएस मनीष बंसल ने औपचारिक मुलाकात में बताया कि सहारनपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 43 लाख पौधे लगाए गए हैं और सरकारी विभागों के साथ साथ, सभी शहरवासी इनकी देखरेख करने में अपनी भूमिका निभाएं।

उन्होने कहा कि जल प्रहरी द्वारा जल संरक्षण, संवर्धन की दिशा में किए जा रहे युवाओं के लिए प्रेरक हैं। गौरतलब है कि आईएएस मनीष बंसल को संभल जिला अधिकारी के तौर पर जल प्रबंधन, संरक्षण, संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वर्ष 2023 में जल प्रहरी सम्मान प्रदान किया गया है।