Public Sector NewsSlider

Sanjib Kumar Suar Joins as Head of Project, NTPC Kanti

Executive Director Sanjib Kumar Suar Assumes Charge at NTPC Kanti

New Delhi, Sept 05: Sanjib Kumar Suar has been appointed as the new Head of Project at NTPC Kanti, assuming charge on September 4, 2025. Suar brings nearly forty years of experience with NTPC, having joined as an Executive Trainee in 1986. He holds a B.E. in Electrical Engineering from Sambalpur University and an M.Tech.

in Power Generation Technology from IIT Delhi. His extensive career includes service at various NTPC stations such as Vindhyachal, Talcher Kaniha, Raipur, Jhajjar, and North Karanpura, where he gained broad experience in electrical maintenance, transformers, switchgears, protection systems, and O&M management. Prior to his new role, Suar was promoted to Executive Director in March 2025 and successfully led NTPC North Karanpura as its Head of Project.

He has also completed advanced technical and leadership training, including specialized programs in generator protection and safety leadership. Suar stated his commitment to operational excellence, safety, sustainability, and community development through CSR activities focused on education, healthcare, and livelihood, aiming for the holistic development of Kanti and its surrounding areas.


संजीब कुमार सुआर, कार्यकारी निदेशक, ने एनटीपीसी कांटी के परियोजना प्रमुख का कार्यभार संभाला


एनटीपीसी कांटी में श्री संजीब कुमार सुआर ने परियोजना प्रमुख (Head of Project) का कार्यभार 4 सितम्बर 2025 को संभाल लिया है। श्री सुआर एनटीपीसी से लगभग चार दशकों से जुड़े हुए हैं और इस अवधि में उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है।

श्री सुआर 1986 बैच के एग्जीक्यूटिव ट्रेनी हैं। उन्होंने संबलपुर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा आईआईटी दिल्ली से पावर जनरेशन टेक्नोलॉजी में एम.टेक. की उपाधि प्राप्त की है। अपने लंबे कार्यकाल में उन्होंने एनटीपीसी के विभिन्न स्टशनों जैसे विंध्याचल, तालचेर कनीहा, रायपुर, झज्जर और नॉर्थ करणपुरा जैसी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। उन्हें विद्युत अनुरक्षण, ट्रांसफार्मर, स्विचगियर, प्रोटेक्शन सिस्टम और प्रचालन एवं अनुरक्षण प्रबंधन में व्यापक अनुभव है।

मार्च 2025 में उन्हें एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया और कांटी परियोजना में आने से पहले वे एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।

श्री सुआर ने एनटीपीसी के पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सहित देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं से नेतृत्व एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। इनमें जनरेटर प्रोटेक्शन, सेफ्टी लीडरशिप, ऊर्जा दक्षता और प्रबंधन विकास जैसे विषय शामिल हैं।

इस अवसर पर श्री संजीब कुमार सुआर ने कहा:

“एनटीपीसी कांटी का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरा प्रयास रहेगा कि हम संचालन उत्कृष्टता को और मजबूत करें, सुरक्षा व सतत विकास पर विशेष ध्यान दें तथा सामुदायिक विकास की पहलों को और गति दें। सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से हम शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसरों को सशक्त करेंगे और कांटी तथा आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास में योगदान देंगे।”