Public Sector NewsSlider

NHPC targets 16700 MW capacity by 2030 in its Letter of Commitment towards Renewable Energy Development in India

NHPC SPORTS SCHOLARSHIP SCHEME FOR UPCOMING SPORTS PERSONS

Faridabad, Sept 17: At the 4th Global RE-INVEST inaugurated by Prime Minister of India, Narendra Modi on 16th September 2024 at Gandhinagar, Gujarat, R.K. Chaudhary, CMD, NHPC handed over Letters of Commitment stating NHPC’s targets towards Renewable Energy Development in India to Pralhad Venkatesh Joshi, Minister of New and Renewable Energy at the inaugural session of the event. The Letters of Commitment asserts NHPC’s aim to install 16,700 MW of renewable energy and produce 500 MT/year of Green Hydrogen by 2030. This initiative will support India’s 500 GW non-fossil fuel electricity capacity goal.

NHPC has proposed an investment of Rs 80,261 crore towards the development, construction and commissioning of these renewable energy projects and an investment of Rs 450 crore towards meeting of production capacity of Green Hydrogen and its derivatives by 2030. The development of the proposed projects is likely to create more than 20,000 job opportunities during their construction and operation.

NHPC will also fulfill its responsibility to contribute to the local economy and communities by implementing the Corporate Social Responsibility (CSR) initiatives.


एनएचपीसी ने अपने शपथ पत्र में वर्ष 2030 तक भारत में नवीकरणीय ऊर्जा विकास के लिए 16700 मेगावाट क्षमता का लक्ष्य रखा

गांधीनगर, गुजरात में 16 सितंबर, 2024 को भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा फोर्थ ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स एंड एक्सपो का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन सत्र के दौरान श्री आर.के. चौधरी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने श्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी, माननीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री को भारत में नवीकरणीय ऊर्जा विकास के लिए एनएचपीसी के लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए शपथ पत्र सौंपा।  इस शपथ पत्र में एनएचपीसी के वर्ष 2030 तक 16,700 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा संस्थापित करने और 500 मीट्रिक टन/वर्ष ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लक्ष्य पर जोर दिया गया है। यह पहल भारत के 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन विद्युत क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करेगी ।

एनएचपीसी ने इन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास, निर्माण और कमीशनिंग के लिए 80,261 करोड़ रुपए के निवेश और वर्ष 2030 तक ग्रीन हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव की उत्पादन क्षमता को पूरा करने के लिए 450 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है । प्रस्तावित परियोजनाओं के निर्माण और प्रचालन के दौरान 20,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

एनएचपीसी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों को  क्रियान्वित  करके स्थानीय अर्थव्यवस्था और समुदायों के लिए योगदान देने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेगी।