Faridabad, March 18: NHPC successfully organized the second edition of ‘Gyanankan – The Business Quiz’ as a part of Organizational Development initiatives with an objective of encouraging the employees for keeping themselves abreast with latest business jargons, current affairs and other advancements happening globally and also to ignite the innovative and creative minds of the employees.
The second edition of ‘Gyanankan’ – The Business Quiz received a highly enthusiastic response from NHPC employees from across all its various Regional Offices, Power Stations, Projects and Units. The preliminary round of the quiz drew participation from across locations of NHPC in the country.
The Semi-Final and Grand Finale rounds were organized at NHPC Corporate Office, Faridabad on 18th March 2025. Uttam Lal, Director (Personnel), NHPC was the chief guest of the Grand Finale. The Grand Finale comprised of several exciting rounds of mind boggling quizzing action between six teams on a host of topics from the Business and Corporate World and general knowledge which kept the audience highly enthralled.
The team comprising of Abdul Hadi, Manager (Electrical) and Deepak, Deputy Manager (Mechanical) from Sewa-II Power Station (J&K) finished as Winners of ‘Gyanankan – The Business Quiz.’
The team comprising of Siddhi Vinayak, General Manager (Civil), Dhauliganga Power Station (Uttarakhand) and C Vinod, Senior Manager (Electrical), Sewa Power Station (J&K) finished as first runners up and the team comprising of T. Marconi Singh, Senior Manager (IT) and Ajay Acharya, Manager (Electrical) from Loktak Power Station (Manipur) finished as Second Runners up.
The quiz was conducted by renowned quiz masters S.P.S Jaggi, Former Director (P&A), SCI and Deepak Taneja, AGM (CC), IOCL.
एनएचपीसी द्वारा ‘ज्ञानांकन – द बिजनेस क्विज‘ का आयोजन
एनएचपीसी ने संगठनात्मक विकास पहल के एक भाग के रूप में ‘ज्ञानांकन – द बिजनेस क्विज’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसका उद्देश्य कार्मिकों को नवीनतम व्यावसायिक शब्दावली, समसामयिक मामलों और वैश्विक स्तर पर हो रही अन्य प्रगति के प्रति सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित करना और साथ ही कार्मिकों की नवोन्वेषी क्षमता और रचनात्मकता को जागृत करना है। ‘ज्ञानांकन’ – बिजनेस क्विज़ के पहले संस्करण को एनएचपीसी के सभी विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और यूनिटों के कार्मिकों से अत्यधिक उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। क्विज़ के प्रारंभिक चरण में देश भर में एनएचपीसी के विभिन्न कार्य स्थलों से भागीदारी हुई ।
सेमी-फ़ाइनल और ग्रैंड फ़िनाले राउंड का आयोजन निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद के जल तरंग सभागार में 18 मार्च 2025 को किया गया। इस ग्रैंड फिनाले के मुख्य अतिथि श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी थे। ग्रैंड फिनाले में बिजनेस और कारपोरेट वर्ल्ड और सामान्य ज्ञान के विषयों पर छह टीमों के बीच विलक्षण प्रश्नोत्तरी के रोमांचक दौर शामिल थे, जिससे सभी दर्शक बहुत रोमांचित हुए। एनएचपीसी सेवा-II पावर स्टेशन (जम्मू एवं कश्मीर) से श्री अब्दुल हादी, प्रबंधक (विद्युत) और श्री दीपक, उप प्रबंधक (यांत्रिकी) की टीम ‘ज्ञानांकन – द बिजनेस क्विज’ की विजेता रही। एनएचपीसी धौलीगंगा पावर स्टेशन (उत्तराखंड) से श्री सिद्धि विनायक, महाप्रबंधक (सिविल) तथा सेवा-II पावर स्टेशन (जम्मू एवं कश्मीर) से श्री सी विनोद, वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत) की टीम दूसरे स्थान पर रही।
एनएचपीसी लोकतक पावर स्टेशन (मणीपुर) से श्री टी. मारकोनी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (आई टी) तथा श्री अजय आचार्य, प्रबंधक (विद्युत) की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस क्विज का संचालन सुप्रसिद्ध क्विज मास्टर श्री एस. पी. एस. जग्गी, पूर्व निदेशक (पी अँड ए), एस सी आई तथा श्री दीपक तनेजा, अतिरिक्त महाप्रबंधक (सीसी), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने किया।