Public Sector NewsSlider

NHPC contributes Rs 2 Crore to Uttarakhand Chief Minister Relief Fund

12nhpc donate

Faridabab, April 12: NHPC Limited, India’s premier hydropower company has contributed Rs 2 crore to Chief Minister Relief Fund, Uttarakhand. R.K. Vishnoi, CMD, NHPC handed over the cheque of Rs 2 Crore to Pushkar Singh Dhami, Chief Minister, Uttarakhand on 12th April 2023 at Dehradun. Y.K. Chaubey, Director (Technical), NHPC was also present on the occasion. The Hon’ble Chief Minister appreciated the humanitarian gesture of NHPC.

NHPC has voluntary contributed Rs 2 Crore against the request letter received from Hon’ble Chief Minister of Uttarakhand, as the Joshi Math crisis has erupted due to ground subsidence/sinking in the area under District Chamoli of Uttarakhand, which has resulted severe damage and sinking of existing houses/ infrastructure in the area. Government of Uttarakhand is rehabilitating the affected people at safer location by vacating their houses and hotels in the area.

————————————————————————————————

एनएचपीसी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। श्री आर.के. विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी ने 12 अप्रैल 2023 को देहरादून में श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड को 2 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने एनएचपीसी की मानवीय भावना की सराहना की।

उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री से प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में एनएचपीसी ने स्वैच्छिक रूप से 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। उत्तराखंड के चमोली जिले के अंतर्गत जोशी मठ क्षेत्र में भूधँसाव से उत्पन्न हुए संकट के कारण क्षेत्र में मौजूद घरों/बुनियादी ढांचे को गंभीर क्षति हुई है। उत्तराखंड सरकार प्रभावित लोगों को उनके घरों और होटलों को खाली कराकर सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित कर रही है।