Faridabad, May 24: NHPC, a Government of India Navratna Enterprise has been awarded the prestigious “GEEF Global Environmental Excellence Company of the Year 2025 in Power Sector” award, recognizing its outstanding commitment to environmental sustainability and clean energy development.
The award was presented to R.K. Chaudhary, CMD, NHPC during the Global Energy Leaders’ Summit & Awards 2025 on 23.05.25 at New Delhi.
The award highlights NHPC’s ongoing dedication to sustainable practices and excellence in the renewable energy sector. Executive Director (EDM), NHPC along with other officers from NHPC were also present on the occasion.
एनएचपीसी “ जीईईएफ ग्लोबल एनवायरनमेंटल एक्सीलेंस कंपनी ऑफ द ईयर 2025
इन पावर सेक्टर” अवार्ड से सम्मानित
भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी को पर्यावरणीय स्थिरता और स्वच्छ ऊर्जा विकास के प्रति इसकी उत्कृष्ट प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित “जीईईएफ ग्लोबल एनवायरनमेंटल एक्सीलेंस कंपनी ऑफ द ईयर 2025 इन पावर सेक्टर” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 23.05.25 को नई दिल्ली में ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट एंड अवार्ड्स 2025 के दौरान एनएचपीसी के सीएमडी श्री आर.के. चौधरी को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में स्थायी प्रथाओं और उत्कृष्टता के लिए एनएचपीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक (ईडीएम) सहित एनएचपीसी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।