नई दिल्ली, 30 अक्टूबर, 2024: दीपावली पर्व के दौरान, रेल यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके तहत , फ़िरोज़पुर मण्डल उत्तर रेलवे दिनांक 31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को 06 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगी जिसकी सूची निम्नलिखित हैं:
दिनांक 31 अक्टूबर को चलने वाली विशेष रेलगाडियाँ:
- 09322- श्री माता वैष्णो देवी – डा अंबेडकर नगर (22:00)
- 04076- श्री माता वैष्णो देवी – नई दिल्ली (21:20)
- 09604- श्री माता वैष्णो देवी – उदयपुर सिटी (10:50)
- 05006- अमृतसर – गोरखपुर (12:45)
- 04646- जम्मूतवी – बरौनी (05:45)
दिनांक 01 नवम्बर को चलने वाली विशेष रेलगाड़ी:
- 05735- अमृतसर – कटिहार (13:25)
उत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा त्योहारों के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्टूबर 2024 से 7 नवम्बर 2024 तक विशेष ट्रेनों के 195 फेरे (इसी अवधि के दौरान 2023 में 138 फेरे) की योजना बनाई गई है ।