News from States

अंबाला मण्डल उत्तर रेलवे दीपावली पर्व के दौरान दिनांक  31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को 06 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगी

Railways run Holi special trains

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर, 2024: दीपावली पर्व के दौरान, रेल यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके तहत , अंबाला मण्डल उत्तर रेलवे दिनांक  31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को 06 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगी जिसकी सूची निम्नलिखित हैं:

दिनांक  31 अक्टूबर को चलने वाली विशेष रेलगाडियाँ:
04518Chandigarh2315Gorakhpur1820WeeklyThu
04553Saharanpur0440Ambala0645DailyDaily
04554Ambala2020Saharanpur2230Daily
दिनांक 01 नवम्बर को चलने वाली विशेष रेलगाड़ी:
05735Amritsar1325Katihar2345WeeklyFri
04553Saharanpur0440Ambala0645DailyDaily
04554Ambala2020Saharanpur2230Daily

उत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा त्योहारों के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्टूबर 2024 से 7 नवम्बर 2024 तक विशेष ट्रेनों के 195 फेरे (इसी अवधि के दौरान 2023 में 138 फेरे) की योजना बनाई गई है ।