National NewsSlider

पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से मुंबई और दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Hyderabad-Jodhpur daily express train from July 20
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों मांग एवं सुविधा के लिए अहमदाबाद से दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एक ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई और एक ट्रेन अहमदाबाद से दिल्ली के लिए संचालित की जा रही है, इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
1. ट्रेन संख्‍या 09497/09498 अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09497 अहमदाबाद-दिल्ली स्पेशल आज 12 जून 2025 को अहमदाबाद से रात्री 23.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन दोपहर 14.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09498 दिल्ली–अहमदाबाद स्पेशल 13 जून 2025 को दिल्ली से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 08.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगाँव एवं दिल्ली केंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर श्रेणी के कोच रहेंगे।
2. ट्रेन संख्या 09494/09493 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09494 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल आज 12 जून 2025 को अहमदाबाद से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 08.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09493 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 13 जून 2025 को मुंबई सेंट्रल से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 19.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर और एसी चेयर कार के कोच होंगे।
ट्रेन संख्‍या 09497,09494 और 09493 और की बुकिंग तत्काल प्रभाव से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।