जल प्रहरी सम्मान के लिए देश भर के 37 जल संरक्षकों के नामों का ऐलान
News Desk
-बुधवार को प्रदान किए जाएंगे जल प्रहरी सम्मान
-दिल्ली से एमिटी स्कूल, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के डीएम को भी मिलेगा जल प्रहरी सम्मान
नई दिल्ली, 16 दिसंबर : देश भर के 37 जल संरक्षकों 5वें जल प्रहरी सम्मान के लिए चुना गया है। जल संरक्षण, संवर्धन के लिए जल प्रहरी सम्मान राजधानी के न्यू महाराष्ट सदन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। दिल्ली से जल प्रहरी के लिए एमिटी स्कूल पुष्प विहार का चयन किया गया है जबकि गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के डीएम सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलाधिकारियों को भी राज्य में जल स्रोतों की रक्षा, नए जल स्रोतों को बनाने व तालाबों, नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए सम्मान प्रदान किया जाएगा। राज्य में जल संरक्षण, प्रबंधन की दिशा में किए गए कार्यों के मद्देनजर इस वर्ष उत्तर प्रदेश को भागीदार राज्य का दर्जा दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए रविवार को आयेाजन समिति के संयोजक अनिल सिंह ने बताया कि इस वर्ष जल प्रहरी सम्मान के लिए गठित जूरी की अध्यक्ष जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल हैं जबकि अन्य सदस्यों में नीति आयोग, नेशनल वाटर मिशन ( जल शक्ति मंत्रालय), सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। इस वर्ष जल संचय, जन भागीदारी की परिकल्पना पर आधारित परियोजनाओं को जूरी द्वारा चयन में प्राथमिकता दी गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केंद्रीय जल राज्य मंत्री राजभूषण चैधरी, संसदीय जल संसाधन मामलों के सदस्य सांसद बालयोगी उमेशकांत, सांसद पीसी सारंगी आदि विशिष्ट अतिथि हैं। यह जानकारी देते हुए वहीं सरकारी टेल के सीईओ अमेया साठे ने बताया जल प्रहरी सम्मान समारोह में कई देशों के राजदूत भी शिरकत करेंगे।
37 जल प्रहरी की सूची
दिल्ली
श्रीमती अमिता मोहन प्रिंसिपल एमिटी इंटरनेशनल स्कूल
उत्तर प्रदेश
श्री गौरांग राठी, आईएएस जिलाधिकारी जनपद भदोही,
श्री इन्द्र विक्रम सिंह, आईएएस, जिलाधिकारी, गाजियाबाद
श्री मनीष वर्मा, आईएएस जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर
श्री नंद किशोर वर्मा अध्यक्ष नीला जहां फाउंडेशन
श्री वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी जनपद बांदा
श्री विक्रांत तोंगड़ संस्थापक – सेफ ट्रस्ट नोएडा
हरियाणा
श्री राहुल सिसौदिया सामाजिक कार्यकर्ता तरूण भारत संघ मेवात,
श्री संदीप कौशिक महासचिव सर्व कल्याण मंच, भिवानी
आंध्र प्रदेश
श्री मेदा गुरुदत्त प्रसाद
असम
श्री कैलाश कार्तिक एन. आईएएस सचिव, पीएचई विभाग एवं मिशन निदेशक (जेजेएम-असम) लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
बिहार
श्री आशुतोष द्विवेदी, आईएएस संयुक्त सचिव, (पूर्व में – डीडीसी मुजफ्फरपुर) भवन निर्माण विभाग,
श्री नंदलाल सिंह समाजसेवी नेचर विलेज,
श्री सरोज कुमार निदेशक (आईटी) बिहार ग्रामीण विकास सोसाइटी (बीआरडीएस)
छत्तीसगढ़
श्रीमती. अरुणिमा मिश्रा सचिव आश्रय निष्ठा सोसायटी
गुजरात
श्री सावजी ढोलकिया संस्थापक ढोलकिया फाउंडेशन सूरत,
श्री सिंधव हसमुखभाई रणछोड़भाई किसान अहमदाबाद,
डॉ. जिनाभाई पी. पटेल, कुलपति नवसारी कृषि विश्वविद्यालय नवसारी।
केरल
श्री निजामुद्दीन. ए, आईएएस मिशन निदेशक महात्मा गांधी नरेगा राज्य मिशन,
मध्य प्रदेश
श्री अजय नामदेव कार्यक्रम समन्वयक बहुजन हितकारी शिक्षा प्रसार समिति निवाडी,
श्री नंदकिशोर प्रजापति संस्थापक सदस्य कण्व-वन सेवा संस्थान कानवन
महाराष्ट्र
श्री अजित ज्ञानदेव पवार सामाजिक कार्यकर्ता,
अभिनेता श्री चिन्मय उदगीरकर सचिव नमामि गोदा फाउंडेशन,
श्री गौरांग दास निदेशक गोवर्धन इकोविलेज मुंबई।
श्री सोमनाथ माली स्वयंसेवक सेवा सहयोग फाउंडेशन,
श्री विशाल अशोक सोनकुल उपाध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन, सामनेर
ओडिशा
श्री प्रदीप महापात्रा सचिव और सह-संस्थापक उद्यम
राजस्थान
श्री बीरबल राम बिश्नोई सरपंच ग्राम पंचायत,
श्री छोटेलाल मीना कम्युनिटी मोबिलाइजेशन जल बिरादरी
श्री दिनेश विश्नोई सरपंच ग्राम पंचायत,
श्रीमती कनुप्रिया हरीश कार्यकारी निदेशक जल भागीरथी फाउंडेशन,
श्री रणवीर सिंह गुर्जर,
श्री सुरेश चन्द्र रैकवार चंबल।
श्री विपुल पंड्या कार्यालय समन्वयक पाटिल फाउंडेशन।
सिक्किम
डॉ. सुभाष ढकाल उपनिदेशक ग्रामीण विकास विभाग
उत्तराखंड
श्री मनोज कुमार सती अध्यापक, चमोली
लेह
श्री स्टैनजिन चोस्फेल कार्यकारी पार्षद (कृषि) एलएएचडीसी, लेह