Punjab National Bank gets National Award from MNRE

Sarkaritel
By Sarkaritel June 9, 2016 09:44

Punjab National Bank gets National Award from MNRE


09pnb_award

Punjab National Bank (PNB) has received National Award as Top Performer under the category of “Banks/Financial Institutes” in the First National Workshop on Roof Top Solar Power at Vigyan Bhavan on 07.06.2016.  The award was presented by Piyush Goyal, Minister of State (IC) for Power, Coal and New and Renewable Energy. Award was received by H.K. Parikh, General Manager, Punjab National Bank.

The Workshop was organized by Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) for recognizing and felicitating the best performing ministries/ departments, States/ UT Governments, State nodal Agencies, Bank/ FIs, State/UT Electricity Regulatory Commissions and channel partners. Sh. P.K.Mishra, Additional Principal Secretary to Prime Minister, Sh. P.K.Sinha, Cabinet Secretary, MNRE and Sh. Upendra Tripathy, Secretary, MNRE were also present at the event.

PNB has made a commitment to Ministry to provide long term financial assistance of Rs. 7500 Crore for renewable energy during five years period of 2015-19 and is in the process of getting sanction of loan for USD 500 million from Asian Development Bank under Solar Rooftop Investment Programme (SRIP).

PNB has been privileged to sanction credit facility to M/s Radha Soami Satsang Beas Educational & Environmental Society for installation of 18.50 MW Roof Top solar Power Systems which is the world’s largest single campus rooftop solar power unit in Amrtisar, Punjab.

 


 

 

पीएनबी को प्राप्‍त हुआ एमएनआरई से राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

 

पंजाब नैशनल बैंक को दिनांक 07.06.2016 को विज्ञान भवन में रूफ टॉप सोलर पावर पर पहली राष्‍ट्रीय वर्कशाप में ‘’बैंक/वित्‍तीय संस्‍थान’’ श्रेणी के अंतर्गत सर्वश्रेष्‍ठ कार्यनिष्‍पादक का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ। यह पुरस्‍कार श्री पीयूष गोयल, माननीय राज्‍य मंत्री ऊर्जा, कोयला एवं अक्षय ऊर्जा द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्‍कार श्री एच. के. पारीख, महाप्रबन्‍धक, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा प्राप्‍त किया गया।

यह वर्कशाप अक्षय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ कार्यनिष्‍पादन करने वाले मंत्रालयों/ विभागों, राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्र सरकारों, राज्‍य नोडल एजेंसियों, बैंक/वित्‍तीय संस्‍थानों, राज्‍य/संघ राज्‍य विद्युत नियामक आयोगों तथा चैनल भागीदारों को पहचान एवं सम्‍मानित करने के लिए आयोजित की गई थी। इस अवसर पर श्री पी. के. मिश्रा, प्रधानमंत्री के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, श्री पी. के. सिंहा, कैबिनेट सचिव, एमएनआरई तथा श्री उपेन्‍द्र त्रिपाठी, सचिव, एमएनआरई भी उपस्थित थे।

पीएनबी ने मंत्रालय को 2015-19 की पॉंच वर्ष की अवधि के दौरान अक्षय ऊर्जा के लिए रू0 7500/- करोड़ की दीर्घावधि वित्‍तीय सहायता प्रदान करने का वचन दिया है और सोलर रूफटॉप प्रोग्राम (एमआरआईपी) के अंतर्गत एशियन विकास बैंक से 500 यूएसडी मिलियन के ऋण की स्‍वीकृति प्राप्‍त करने की प्रक्रिया में है।

पीएनबी को 18.50 मेगावाट के रूफटॉप सोलर पावर सिस्‍टम, जोकि अमृतसर, पंजाब में दुनिया की एक मात्र सबसे बड़ी कैम्‍पस रूफटॉप सोलर पावर यूनिट है, की स्‍थापना के लिए मैसर्स राधा स्‍वामी सत्‍संग व्‍यास शैक्षणिक एवं पर्यावरण सोसायटी को अग्रिम स्‍वीकृत करने का गौरव प्राप्‍त हुआ है।

Sarkaritel
By Sarkaritel June 9, 2016 09:44