PNB laid Foundation Stone of Farmer Training Centre at Pilwai
Related Articles
- BHEL Day 2020 celebrated with fervour 0
- Banks re-open after Rs 500/Rs 1,000 notes demonetised
- CIL’s production, off-take grow in May amid shortage concerns 0
Usha Ananthsubramanian MD & CEO, Punjab National Bank laid down Foundation Stone of Farmer Training Centre (FTC) at Pilwai, Mehasana District, Gujarat. On this occasion Sh.Vallabh Bhai Waghasiya Minister of State, Gujarat for Agriculture & Power Department was also present.
This will be the first FTC in Gujarat State which will help benefit farmers around the Mehsana district by giving various training to Farmers. The function was attended by about 500 farmers from various Talukas of Mehsana district. On this occasion Punjab National Bank distributed 50 bicycles to girl students, 30 computer sets to 6 Govt. Schools under Corporate Social Responsibility. Also were given scholarship to 50 students under PNB Kisan Balak Shiksha Protsahan Yojna and distributed 130 Mudra Card, Dairy Loans to 130 women beneficiaries.
In another function Smt. Usha Ananthsubramanian inaugurated 110th branch in Ahmedabad Circle at St. Xavier Road. A Composite Credit camp was organized at Bhai Kaka Bhawan, Ahmedabad in which various Loans under Mudra, MSME, Retail Loans amounting to Rs. 210 Crore were disbursed. In this event PNB given scholarship to 63 students ‘PNB Kisan Balak Shiksha Protsahan Yojna’, under PNB LADLI Scheme given scholarship was given to 13 girls students and Hospital Beds were given to Thakkershey Charitable Trust, Ahmedabad. On these occasions Dr. Rakesh Gupta, Corporate General Manager, Sh. S.K.Wadhwa, Zonal Manager, Mumbai and Smt. Vibha Aren, Circle Head Ahmedabad were also present.
पीएनबी द्वारा किसान प्रशिक्षण केंद्र, पिलवई की आधारशिला रखी गई
पंजाब नैशनल बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्रीमती उषा अनंतसुब्रह्मण्यन ने पिलवई, जिला महसाणा, गुजराज में कृषि प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी। इस अवसर पर गुजराज के कृषि एवं ऊर्जा राज्य मंत्री श्री वल्लभभाई वघासिया उपस्थित थे। यह गुजरात का पहला कृषि प्रशिक्षण केंद्र होगा जो विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा जिला महसाणा के आसपास के किसानों को लाभ पहुँचाने में सहायक होगा। जिला महसाणा के विभिन्न तालुका से लगभग 500 किसान इस समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर पीएनबी द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत छात्राओं को 50 साईकिलें तथा 6 सरकारी स्कूलों में 30 कम्प्यूटरों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त ‘पीएनबी किसान बालक शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत 50 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई और 130 मुद्रा कार्ड वितरित किए गए साथ ही, 130 महिला लाभार्थियों को डेयरी लोन भी प्रदान किए गए।
एक अन्य समारोह में श्रीमती उषा अनंतसुब्रह्मण्यन द्वारा अहमदाबाद मंडल की 110 वीं नई शाखा सेंट जेवियर रोड का उद्घाटन किया गया। भाई काका भवन अहमदाबाद में कम्पोज़िट क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम के अंतर्गत विविध ऋणों के तहत मुद्रा, एमएसएमई तथा रूपए 210 करोड के रिटेल ऋणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ‘पीएनबी किसान बालक शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत, पीएनबी लाडली योजना के तहत 13 छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की गई तथा ठाकरसे चेरीटेबल ट्रस्ट, अहमदाबाद को हॉस्पिटल बेड उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर डॉ. राकेश गुप्ता, कॉर्पोरेट मुख्य प्रबंधक, श्री एस.के.वधवा, अंचल प्रबंधक, मुम्बई और श्रीमती विभा अरेन, मंडल प्रमुख अहमदाबाद भी उपस्थित थे।