NHPC organizes Free Medical Camp
Related Articles
- AI to commence Delhi-Copenhagen direct flights from September
- NBCC IN COLLABORATION WITH CSDCI AND CII UPGRADES SKILLS OF 200 CONSTRUCTION WORKERS 0
- Arunachalam Nalini of NHPC wins three medals at the World Dwarf Games 2017
Under its CSR-SD Scheme, NHPC Limited, India’s premier hydropower company in association with Department of Health, Faridabad and Metro Hospital, Faridabad organized a free medical camp at Urban Primary Health Centre, Shiv Durga Vihar, Lakkarpur, Faridabad on 28th December 2017. The camp was inaugurated by Shri Nikhil Kumar Jain, Director (Personnel), NHPC Limited, in the presence of Shri S.K. Jain, Executive Director (CSR), Dr. Kamla Fartyal, General Manager (Medical Services), NHPC. Dr. R.S. Raathi, Dr. Rakesh Ranjan from NHPC, Dr. Vineeta In-charge Medical Officer,Urban PHC Shiv Durga Vihar, Lakkarpur, Faridabad, Medical Team of Metro Hospital, Faridabad and Social Activist Shri Gajendra Bhadana (Lala Ji) were present on the occasion.
The camp was highly successful with 1444 persons from the surrounding areas availing the benefits of the camp. During the camp free medical consultation was given by specialist doctors in Gynaecology, Paediatrics, Eye, Orthopaedics, Internal Medicine and free medicines were also distributed.
एनएचपीसी द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक ‘मिनिरत्न” श्रेणी-I उपक्रम एनएचपीसी ने अपने सीएसआर-एसडी स्कीम के तहत मेट्रो हॉस्पिटल, फ़रीदाबाद तथा स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद के सहयोग से दिनांक 28 दिसंबर 2017 को अर्बन पीएचसी, शिव दुर्गा विहार, लक्करपुर, फरीदाबाद में एक नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी श्री निखिल कुमार जैन ने कार्यपालक निदेशक (सीएसआर),एनएचपीसी श्री एस. के. जैन एवं महाप्रबंधक (मेडिकल सेवाएं),एनएचपीसी डॉ. कमला फरत्याल की उपस्थिति में इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उदघाटन किया । इस अवसर पर एनएचपीसी से डॉ आर.एस. राठी तथा डॉ. राकेश रंजन व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शिव दुर्गा विहार, लक्करपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता, मेट्रो हॉस्पिटल, फ़रीदाबाद की टीम एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री गजेंद्र भड़ाना (लाला जी) भी उपस्थित थे ।
इस चिकित्सा शिविर में आस पास के क्षेत्र के 1444 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर के दौरान स्त्री रोग, हृदय रोग, बाल रोग, आंख, हड्डी तथा आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञों ने नि:शुल्क चिकित्सा सलाह दी। इस अवसर पर आवश्यक दवाइयाँ भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई ।