एनएचपीसी ने आईआईटी कानपुर के साथ करार ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Related Articles
- HPCL enters into Bhopal Retail Market with launch of its 1st HaPpyShop & PAANI@CLUBHP 0
- RITES posts 2.4% rise in Q4 net profit 0
- Dr. Pushp Kumar Joshi is new CMD HPCL 0

एनएचपीसी व आईआईटी कानपुर के मध्य करार ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर करने के पश्चात श्री गोबिंद वैद्य, कार्यपालक निदेशक (आरएंडडी), एनएचपीसी और प्रो. एस. गणेश, डीन (आरएंडडी), आईआईटी कानपुर
फरीदाबाद, सितम्बर १८ एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 11.09.2019 को आईआईटी, कानपुर के साथ अनुसंधान व विकास कार्यों के लिए करार ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए। श्री गोबिंद वैद्य, कार्यपालक निदेशक (आरएंडडी), एनएचपीसी और प्रो. एस.गणेश, डीन (आरएंडडी), आईआईटी कानपुर ने क्रमशः एनएचपीसी और आईआईटी रुड़की की ओर से करार ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एनएचपीसी द्वारा आईआईटी रुड़की को दिए गए एमओए के तहत प्रत्येक कार्य को अलग अलग परियोजना के रूप में माना जाएगा।
एनएचपीसी की देश व विदेश में चल रही वर्तमान व भविष्य की गतिविधियों के लिए अनुसंधान और सलाहकार अध्यन हेतु आईआईटी कानपुर की सेवाएं सलाहकार के रूप में लेने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ इस करार ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए है ।