उषा अनंतसुब्रह्मण्य्न, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, पीएनबी ने चेन्नंई बाढ़ राहत सामग्री रवाना की
Related Articles
- MoU signed between POWERGRID and Abu Dhabi Water & Electricity Authority
- SAIL Signs MOU with POSCO
- PSBs continue with 180 days to resolve Jet 0
पंजाब नैशनल बैंक, नई दिल्ली ने चेन्नई बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ राहत सामग्री भेजी। पंजाब नैशनल बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ने चेन्नई बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए आज सहायता सामग्री जैसे कपडे तथा अन्य विविध वस्तुओं से भरे एक ट्रक को झण्डी दिखा कर रवाना किया।
बैंक द्वारा बाढ़ पीडि़तों को चैक बुक तथा नि:शुल्क ड़ुप्लिकेट पासबुक जैसी राहतें पहले से ही प्रदान गई हैं।
उक्त फ्लैग ऑफ के अवसर पर श्री के वी ब्रह्माजी राव और डॉ. आर एस संगापूरे, कार्यपालक निदेशकगण तथा बैंक के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।